
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा जोन में श्रावण मास के लिए कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गुरुवार को डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद और एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला ने एसीपी-2 नोएडा श्री स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, और शिविरों में सुरक्षा व आपातकालीन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधिकारियों ने आयोजकों को शिविर चिन्हित स्थानों पर ही लगाने, वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए विद्युत उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, और प्रत्येक शिविर में आपातकालीन मेडिकल किट रखने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें सभी से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।
डीजे संचालकों के साथ भी विशेष बैठक की गई, जिसमें उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।