कठघरे में अफसर : नोएडा प्राधिकरण जनता के कार्यों की क्यों कर रहा है अनदेखी ? , फोनरवा आफिस में 50 आरडबल्यूए पदाधिकारियों ने पूछा सवाल

-अफसर कर रहे अनदेखी, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों में रोष

नोएडा, 16 मई

गुरुवार शाम को फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा)की कार्यकारणी कमेटी की बैठक हुई जिसमें अन्य विषयों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और लंबे समय से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि नोएडा प्राधिकरण को कई बार ज्ञापन और शिकायतें देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सेक्टर 122 पी ब्लॉक आरडब्ल्यूए के महासचिव भूषण शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से हम लगातार नोएडा अथॉरिटी को पत्र लिखकर पी.के. ब्लॉक की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु अनुरोध कर रहे हैं और इस कार्य का टेंडर पिछले वर्ष ही जारी हो चुका है बॉन्ड भी बन चुका है और ठेकेदार भी फाइनल हो चुका है परंतु अब तक कोई भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है।

आरडब्ल्यूए 50 के महासचिव राजेश कुमार ने कहा, “हमने कई बार बैठकें मांगीं, ज्ञापन सौंपे, लेकिन प्राधिकरण की ओर से न तो कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, न ही किसी तरह की कार्यवाही हुई। इससे लोगों में असंतोष है।”
सेक्टर-117 के अध्यक्ष कोशिंदर यादव ने बताया कि सेक्टर में पिछले दो साल से प्राधिकरण ने कोई काम नही किया ।सेक्टर की सभी ग्रीन बेल्ट की नीची पड चुकी बाउंड्रीवाल को दो साल से अनैकों निवेदन के बाद भी ना ही ऊँचा किया जा रहा है ओर ना ही फेन्सिंग हो रही है, सेक्टर में आये दिन ग्रीन बेल्टस की दीवारें कूदकर असमाजिक तत्व घुसकर सेक्टर का माहौल खराब करते है।

सेक्टर 122 के आरडब्ल्यूए के महासचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा गीले और सूखे कूड़े के निस्तारण को लेकर बरती जा रही लापरवाही से सेक्टर-122 के निवासियों की परेशानी को चरम पर पहुँचा दिया है.क्षेत्र में सफाईकर्मियों की हड़ताल को हल्के में लेने की वजह से पिछले कई दिनों से घरों और गलियों में कूड़ा जमा होता जा रहा है, जिससे वातावरण में बदबू और बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है.

एड. लाटसाहब लोहिया अध्यक्ष RWA सेक्टर 141 ने बताया कि सेक्टर में सीवर लाइन जगह जगह ओवर फ्लो हो रही है तथा नालियाँ कई जगह बन्द पड़ी है जिससे पानी की निकासी सही से नहीं हो पा रही हैं व ग्रीन बेल्ट की दिवार गांव की तरफ से तीन जगह से गिर गई है इन समस्याओं के लिए लिखित व मौखिक में कई बार शिकायत नोएडा प्राधिकरण से की जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है

सेक्टर 31 के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि हम लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण से नोएडा के सेक्टर 32 सिटी सेंटर स्थित हॉर्टिकल्चरऔर गार्बेज डंपिंग ग्राउंड को हटाने कि मांग कर रहे हैं परन्तु अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई है। डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा न उठने के कारण कूड़े के ढेर लग गए हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है और निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचरे के ढेर में कई बार आग भी लग चुकी है।

सेक्टर 48 के महासचिव जी सी शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से प्राधिकरण से निरंतर प्रयास के बाद भी सैक्टर 48 को आज तक सामुदायिक भवन नहीं मिल सका ।सैकड़ों बार पत्राचार हुआ व्यक्तिगत रूप से से भी अधिकारियों से मिले ,लेकिन आज तक सैक्टर 48 को सामुदायिक भवन नहीं मिल सका।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि नोएडा के कई सेक्टरों में पिछले कुछ समय से विकास कार्यों में लगातार देरी देखी जा रही है। इस स्थिति के कारण बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, जल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था और सार्वजनिक परिवहन के विस्तार में भी गंभीर बाधाएँ उत्पन्न हुई हैं। नागरिकों को इन समस्याओं के चलते रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास 50 से भी अधिक आरडब्ल्यूए की समस्याएं लिखित रूप से प्राप्त हुई थी जिनके समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एम लोकेश ने फोनरवा पदाधिकारियों के साथ 19 अप्रैल 2025 को बैठक रखी थी। इस मीटिंग को प्राधिकरण द्वारा किसी कारणवश कैंसिल कर दिया गया था परंतु आज तक कोई भी नई तारीख मीटिंग की नहीं रखी गई है। उन्होंने प्राधिकरण से निवेदन किया कि जल्दी से जल्दी की समस्याओं का समाधान किया जाए जिससे कि पूरे नोएडा का विकास होगा।
बैठक में अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा महासचिव के के जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव, लटसाहब लोहिया , एच के गुप्ता, आर के सिंह, कोशिन्दर यादव, भूषण यादव, डॉ दिनेश कुमार शर्मा, वी एस नेगी, देवेंद्र कुमार, अशोक शर्मा, जी सी शर्मा, देवेंद्र सिंह, ए के सहगल , प्रदीप वोहरा , सुमित कुमार, डॉ जी एस सचदेवा, राजेश सिंह, उमाशंकर शर्मा, दिव्या कृष्णत्रय , पुलकित कांत गुप्ता , प्रमोद वर्मा , दुर्गेश सिंह, विनोद शर्मा, सुभाष भाटी आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *