नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

बीजेपी अहिल्याबाई के त्रिशताब्दि कार्यक्रम में जनता को उनके योगदान के जरिये जोड़ेगी

नोएडा, 17 मई।

भाजपा गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यालय तिलपता गोल चक्कर पर रानी अहिल्या बाई जी की त्रिशताब्दी जन्म जयंती को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला प्रभारी श्री प्रमोद गुप्ता जी रहे बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि रानी अहिल्याबाई के जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट के चौड़ी गांव में हुआ था देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने काशी विश्व नाथ कॉरिडोर में इनकी प्रतिमा स्थापित करते हुए बताया कि पुण्य श्लोक रानी अहिल्या बाई होलकर जी ने काशी विश्व नाथ से लेकर सोमनाथ तक अनेको मंदिरों का जीर्णोद्वार करा कर प्राचीनता आधुनिकता का संगम जो उनके जीवन में था आज देश उसे आदर्श मानकर आगे बढ़ रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा पार्टी 21 मई से 31 मई 2025 तक रानी अहिल्या बाई होल्कर जन्म शताब्दी महोत्सव अभियान चला कर उनके जीवन के द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगी उसके लिए सभी कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर उनके विषय में बताने का कार्य करेंगे और पार्टी निम्न कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण दौड़ नदियों घाटों पर स्वच्छता अभियान जिला केंद्रों पर प्रदर्शनियों का आयोजन जिला ,विधानसभा,क्षेत्र पंचायत ,जिला पंचायत ,नगर पालिका ,ब्लॉक ,आदि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर जी ने कहा कि उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है उन्होंने मुग़ल और अंग्रेजों के काल में भी प्राचीन संस्कृति की रक्षा का कार्य किया जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी ने कहा कि हमारे देश में वीर वीरांगनाओ ने देश और प्राचीन संस्कृति की रक्षा के कार्य किये उन्ही में से एक रानी अहिल्यबाई जी थी जिन्होंने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए मुगल आक्रान्ताओं के द्वारा तोड़े हुए मंदिरों का पुनः निर्माण करवाया उनकी जयंती पर निम्न कार्यक्रम स्वछता अभियान नदियों की सफाई महिलाओं की दौड़ महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे उन सबमें सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित सुभाष भाटी कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र भाटी रजनी तोमर दीपक भारद्वाज देवा भाटी सुनील भाटी सतेन्द्र नागर कर्मवीर आर्य वीरेन्द्र भाटी रवि जिंदल इन्द्र नागर सत्यपाल शर्मा पंकज रावल संगीता रावल अमित शर्मा राज नागर महेश शर्मा अर्पित तिवारी मनोज भाटी महेंद्र नागर राजीव सिंघल मनोज प्रधान संदीप शर्मा अशोक रावल सरफराज अली आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *