गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश@2047 पर प्रेरक व्याख्यान, सीएम योगी का सपना – विश्व का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बने GBU

ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में शुक्रवार को ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश@2047
’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम ने छात्रों-शिक्षकों को नई दिशा दी। मुख्य वक्ता शिक्षा सलाहकार एवं पूर्व UGC चेयरमैन प्रो. डी.पी. सिंह और सलाहकार एवं पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जी.एन. सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश बिना भारत का विकास असंभव है।

कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।प्रो. डी.पी. सिंह: “GBU सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, विश्व गुरु बने भारत”

प्रो. डी.पी. सिंह ने GBU कैंपस की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा, “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वप्न है कि यह विश्वविद्यालय विश्व का सर्वश्रेष्ठ बने। विश्वविद्यालय सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि विचारों का जन्मस्थान है, जहां विद्यार्थी जीवन गढ़ता है।” उन्होंने विकसित भारत@2047
की अवधारणा समझाते हुए कहा, “2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे। हमें वैश्विक नागरिक तैयार करने हैं जो जड़ों से जुड़े रहें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) सिर्फ शिक्षा का दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत को ज्ञान महाशक्ति और विश्व नेतृत्वकर्ता बनाने का ब्लूप्रिंट है।”

उत्तर प्रदेश के समग्र विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “पिछले वर्षों में यूपी में निवेशकों की लहर आई है। अर्थशक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति का संतुलन जरूरी है। NEP का लक्ष्य विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास और विश्व कल्याण है।”

डॉ. जी.एन. सिंह: “4 साल में यूपी GDP 35 लाख करोड़ से 90 लाख करोड़”डॉ. जी.एन. सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है। वर्तमान में यूपी GDP 35 लाख करोड़ है, जो 4 वर्षों में 90 लाख करोड़ हो जाएगी। भारत की अर्थव्यवस्था में यूपी का योगदान 12% है – देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था।” उन्होंने बताया, “भारत विश्व का सबसे युवा देश है। पहले हम दवाइयां आयात करते थे, अब 200+ देशों को निर्यात करते हैं। विकसित भारत में युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।” छात्रों से अपील की, “अपनी क्षमताओं से विश्व में नाम रोशन करें।”अरविंद गुप्ता (डेलॉइट): “युवाओं की शिक्षा-कौशल से ही लक्ष्य संभव”

डेलॉइट प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने कहा, “विकसित उत्तर प्रदेश@2047
युवाओं की शिक्षा और स्किल पर निर्भर है।”कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह: “भौतिक के साथ आध्यात्मिक विकास जरूरी”प्रो. सिंह ने कहा, “हर दिन खुद को बेहतर बनाएं, एक क्षेत्र में समर्पित होकर विशेषज्ञता हासिल करें। भौतिक उन्नति के साथ आध्यात्मिक विकास भी जरूरी है।”

धन्यवाद ज्ञापन: डॉ. अक्षय सिंह

हिंदू अध्ययन केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अक्षय सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं।” कार्यक्रम में रजिस्ट्रार, डीन, विभागाध्यक्ष, सैकड़ों छात्र-शिक्षक उपस्थित रहे। समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *