नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर की अनूठी पहल, बैंक में सायबर फ्रॉड की वजह से फ्रीज या होल्ड धनराशि वापस दिलाने को 27 वकील आये

गौतमबुद्धनगर, 25 मई।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन में साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को बैंक द्वारा ‘लीन’ (होल्ड/फ्रीज) की गई धनराशि वापस दिलाने हेतु एक अनूठी पहल की गई है। इस पहल के तहत अधिवक्ता संघ एवं माननीय न्यायालय के साथ समन्वय स्थापित कर पीड़ितों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा रही है। ऐसे 27 वकीलों की सूची उपलब्ध कराई गई हैं जिन्होंने स्वेच्छा से पीड़ितों की मदद करने की इच्छा जाहिर की है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा एक सकारात्मक पहल करते हुए गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता संघ एवं माननीय न्यायालय के न्यायाधीशगण से संवाद एवं समन्वय कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि साइबर अपराधों से सम्बन्धित मामलों में विभिन्न बैंकों द्वारा ‘लीन’ (होल्ड/फ्रीज) की गई अल्प धनराशि को, जो पीड़ित व्यक्ति के बैंक खातों में वर्षों से अटकी हुई है, को विधिक प्रक्रिया के माध्यम से पीड़ितों को अतिशीघ्र वापस दिलाया जाये। बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा इस कार्य हेतु आगें आकर 27 ऐसे अधिवक्ताओं की सूची उपलब्ध कराई गई है जिन्होंने ऐसे प्रकरणों में स्वेच्छा से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

विदित है कि ‘लीन’ (होल्ड/फ्रीज) धनराशि सामान्यतः कम होती है तथा इस धनराशि को अवमुक्त कराये जाने हेतु नियुक्त किये जाने वाले अधिवक्ताओं की फीस अपेक्षाकृत अधिक होने के कारण पीड़ित व्यक्ति इन धन-राशियों की वसूली में रुचि नहीं लेता है, जिसके परिणाम स्वरूप यह धनराशि विभिन्न बैंकों में ‘लीन’ (होल्ड/फ्रीज) पड़ी है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर यह धनराशि पीड़ितों को वापस दिलाने की अनूठी पहल की गई है। इस प्रयास से न केवल पीड़ितों को उनका धन वापस प्राप्त होगा, बल्कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित NCRP पोर्टल पर लंबित शिकायतों का भी समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा।

इन्हीं प्रयासों के क्रम में ‘लीन’ (होल्ड/फ्रीज) धनराशि की वापसी हेतु पीड़ितों को व्यक्तिगत रूप से सूचना प्रदान की जा रही है। साथ ही, साइबर सम्बन्धी अपराधों से निपटने हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न औद्योगिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों, आवासीय संगठनों, RWA/AOA सोसाइटियों व विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने इस पहल में सहयोग प्रदान करने हेतु अधिवक्ता संघ एवं माननीय न्यायालय के न्यायाधीशगण का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *