ब्रेकिंग न्यूज़: हिस्ट्रीशीटर की तलाश में मसूरी के नाहल गई नोएडा पुलिस टीम पर फायरिंग और पत्थरबाजी, एक कांस्टेबल की गोली से मौत, कई घायल

गाजियाबाद/नोएडा, 26 मई।

गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में नाहल गांव में रविवार की रात को एक हिस्ट्री सीटर की तलाश में गई नोएडा गौतम बुध नगर की पुलिस टीम पर बदमाश और उसके साथियों ने फायरिंग और पत्थरबाजी की जिससे एक कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस सिलसिले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि थाना फेस 3 पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 211 /25 धारा 303 (2 )बीएनएस में वांछित अभियुक्त कादिर पुत्र खुर्शीद निवासी नहाल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को रविवार  25मई 2025 को गिरफ्तारी हेतु दबिश देने गई टीम पर वांछित अभियुक्त कादिर S/खुर्शीद निवासी नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद व उसके साथियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग व पत्थरबाजी की गई जिसमें कांस्टेबल सौरव को सर में गोली लगने से गंभीर चोट लगी जिसको यशोदा अस्पताल नेहरू नगर लाया गया जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया | अभियुक्त कादिर पुत्र खुर्शीद का आपराधिक इतिहास हैं जिसमें 16 मुकदमे गैंगस्टर चोरी लूट आदि के दर्ज हैं | अभियुक्त थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर भी है । अभियुक्त को मौके से पकड़कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी निभाते शहीद हुए कर्मी को एक लाख रुपये और सभी कर्मियों ने एक दिन का वेतन देने का किया फैसला

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में नियुक्त स्वर्गीय आरक्षी सौरभ कुमार ने 25 मई की रात में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अभियुक्त को पकड़ कर अदम्य साहस व वीरता का परिचय दिया तथा अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त पुलिसकर्मी इस घटना से आहत है और उसे शत्-शत् नमन करते हुए अपनी शोक संवेदना प्रकट करते है।

पुलिस आयुक्त महोदया गौतमबुद्धनगर द्वारा अपने वेतन से ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये ) की धनराशि तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से एक दिन के वेतन की अनुग्रह धनराशि आरक्षी स्व0 सौरभ कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वरूप, प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *