नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

मोटिवेशनल स्टोरी : रक्तदान से बचती है लाखों जिंदगी, स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद-डॉ रश्मि गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, फेलिक्स हॉस्पिटल

विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून पर खास
नोएडा,13 जून।
विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान और जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया है। रक्तदान न केवल तीन जिंदगियों को बचाने का माध्यम है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
फेलिक्स अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता ने बताया कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। थैलेसीमिया, कैंसर, सर्जरी, दुर्घटना और प्रसव जैसे मामलों में रक्त की जरूरत होती है। भारत में प्रतिवर्ष 1.5 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता है, लेकिन केवल 1.1 करोड़ यूनिट उपलब्ध हो पाता है, जिससे 40 लाख यूनिट की कमी रहती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 2022 में प्रतिदिन 10-12 हजार लोग समय पर रक्त न मिलने के कारण जान गंवा रहे हैं।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि रक्तदान से आयरन का संतुलन बनता है, हृदय रोगों का खतरा कम होता है, नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं और 650 कैलोरी तक की खपत होती है। रक्तदान से पहले स्वास्थ्य जांच भी होती है, जिससे दाता को अपने स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है। देश में 2.2 रक्त बैंक प्रति मिलियन लोगों की दर से हैं, जिनमें से 72% रक्त स्वैच्छिक दान से आता है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त बैंकों का अभाव और रक्त बर्बादी एक चुनौती है।
विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना है, ताकि आपातकालीन और गंभीर बीमारियों में जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। आइए, इस दिवस पर संकल्प लें कि हम नियमित रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *