ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा में नशे के सौदागरों का पर्दाफाश: 40 लाख का अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नशे के सौदागरों के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 64 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये के करीब है। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक (रजि. नं. HR 69 C 7950) से दो तस्करों, अलीहसन (37) और योगेंद्र (31) को गिरफ्तार किया। ट्रक में ग्रेनाइट पत्थरों के बीच छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गिरफ्तारी सोमवार को की गई। अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे आर्थिक लाभ के लिए उड़ीसा से गांजा खरीदकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते थे। गांजे की खरीद उड़ीसा के अरविंद किशोर उर्फ टोनी से होती थी, जो अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

ग्रेनाइट पत्थरों के बीच छिपाकर लाते थे

डीसीपी अवस्थी ने बताया कि तस्कर बेहद चालाकी से काम करते थे। वे आंध्र प्रदेश से ग्रेनाइट पत्थर लोड करते और उड़ीसा से गांजा खरीदकर उसे पत्थरों के बीच छिपाते थे। ग्रेनाइट पत्थर की बिल्टी दिखाकर टोल और पुलिस चेकिंग से बच निकलते थे। अभियुक्त अलीहसन ट्रक चलाता था, जबकि योगेंद्र ट्रक का मालिक है। दोनों वर्ष 2019 में उड़ीसा के छतरपुर थाने में गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं।

पुलिस की सतर्कता और पुरस्कार: डीसीपी अवस्थी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया। बरामदगी के आधार पर थाना ईकोटेक-3 में मुकदमा संख्या 331/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभियुक्तों में अलीहसन, पुत्र अलीशेर, निवासी भदवास, थाना पिलवा, जिला एटा, उम्र 37 वर्ष और योगेंद्र, पुत्र मोहर सिंह, निवासी पचपेरा, थाना सिकंद्राराऊ, जिला हाथरस, उम्र 31 वर्ष है।इनका साथी और सरगना अरविंद किशोर उर्फ टोनी, पुत्र सारन सिंह, निवासी राजपुर, थाना सिकंद्राराऊ, जिला हाथरस है जो फरार है। इनके कब्जे से 1 क्विंटल 64 किलो 700 ग्राम गांजा (31 बंडल, कीमत करीब 40 लाख रुपये) और एक ट्रक बरामद हुआ है।

डीसीपी अवस्थी ने कहा कि पुलिस नशे के इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और फरार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई नोएडा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *