नोएडा, 26 मई।
कन्फेडरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (CONRWA) ने नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम को पत्र लिखकर शहर के आवासीय क्षेत्रों में अत्यधिक ऊँचाई वाले पेड़ों से उत्पन्न खतरों पर तत्काल ध्यान देने की माँग की है। हाल के आंधी-तूफानों में पेड़ों के टूटने से नागरिकों को चोट, आर्थिक नुकसान, बिजली आपूर्ति में व्यवधान, और यातायात अवरोध की घटनाएँ सामने आई हैं।
CONRWA के अध्यक्ष पी.एस. जैन ने बताया कि आवासीय क्षेत्रों में कई पुराने पेड़ 35-40 फीट ऊँचे हो गए हैं, जो अंदर से खोखले और कमजोर हो चुके हैं। इससे तूफानों में उनके गिरने का जोखिम बढ़ गया है। संस्था ने सुझाव दिया कि पेड़ों की ऊँचाई 20-25 फीट तक सीमित की जाए और नियमित कटाई-छँटाई कर छतरीनुमा आकार दिया जाए। इससे ऑक्सीजन, छाया, और सौंदर्य बरकरार रहेंगे, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण और दुर्घटनाओं की रोकथाम होगी।
संस्था ने प्राधिकरण से यह भी पूछा है कि क्या पेड़ों की ऊँचाई और प्रबंधन के लिए कोई आधिकारिक नीति मौजूद है। यदि नहीं, तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस संबंध में नीति बनाई जाए। CONRWA ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही की माँग की है, ताकि शहर का सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
पत्र की प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री, यूपीपीसीएल के मुख्य अभियंता, और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर को भी भेजी गई है।