ग्रेटर नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारतीय किसान परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने पतवाड़ी गांव के किसानों की आबादी निस्तारण की मांग को लेकर सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट परमिंदर भाटी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ), ओएसडी, और प्राधिकरण के लॉ डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल रहे।
यह बैठक पतवाड़ी गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों के घर तोड़े जाने के बाद उनके प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में हुई। सुखबीर खलीफा ने प्राधिकरण के “अन्यायपूर्ण रवैये” की कड़ी आलोचना करते हुए सभी किसानों के साथ समान व्यवहार और उनके हितों की रक्षा की मांग की।
डॉ. रुपेश वर्मा ने पतवाड़ी गांव के किसानों की आबादी निस्तारण की प्रक्रिया को नियमानुसार और शीघ्र लागू करने पर जोर दिया। एडवोकेट परमिंदर भाटी ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का उल्लेख करते हुए आबादी निस्तारण की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।किसानों ने प्राधिकरण द्वारा उनके घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और आबादी निस्तारण की मांग को दृढ़ता से उठाया।
भारतीय किसान परिषद ने इस मुद्दे के समाधान के लिए प्राधिकरण पर दबाव बनाया। वार्ता के अंत में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आश्वासन दिया कि पतवाड़ी गांव के किसानों की आबादी निस्तारण का मुद्दा एक सप्ताह के भीतर हल कर लिया जाएगा।
भारतीय किसान परिषद ने इस आश्वासन पर संतुष्टि जताई और प्राधिकरण से इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया। सुखबीर खलीफा ने कहा, “किसानों के हक और हकूक के लिए हम हर चुनौती का सामना करने और उनकी लड़ाई को मजबूती से लड़ने को तैयार हैं।