ग्रेटर नोएडा, 2 जून।
थाना दनकौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो फरवरी 2025 का बताया जा रहा है, जिसमें दो व्यक्ति एक कार के पीछे पुलिस बैरिकेड को रस्सी से बांधकर खींचते नजर आए थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर HR 51 CA 8890) को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब आरोपी निशान्त पंडित और आर्यकेत एक शादी समारोह से ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे। दोनों ने जानबूझकर पेरिफेरल के नीचे रखे पुलिस बैरिकेड को रस्सी से बांधकर खींचा था। वीडियो में निशान्त पंडित गाड़ी चला रहा था, जबकि आर्यकेत पीछे बैठा था।
2 जून 2025 को थाना दनकौर पुलिस ने जे.पी. स्पोर्ट्स सिटी के मुख्य मार्ग पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों—निशान्त पंडित, सौरभ पंडित (दोनों निवासी ग्राम हबीबपुर, थाना ईकोटेक 3) और आर्यकेत (निवासी ग्राम चौगानपुर, थाना ईकोटेक 3)—को गिरफ्तार किया। गाड़ी के मालिक और आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि इस कार्रवाई से पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल घटनाओं के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।