ग्रेटर नोएडा, 15 मार्च।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16 बी की ग्रीन आर्च सोसाइटी में गार्ड के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। उसका वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन आर्च सोसाइटी सेक्टर-16बी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गेट नंबर-1 के बाहर गार्ड के साथ मारपीट करने के वायरल वीडियों का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तों 1.प्रशांत बिष्ट पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी ग्रीन आर्च सोसायटी, सेक्टर-16बी थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष 2.अभिषेक भंडारी उर्फ लिटिल पुत्र प्रदीप सिंह भंडारी निवासी सुभाष रोड, थाना गांधीनगर पूर्वी, दिल्ली उम्र 20 वर्ष 3.कार्तिक चौहान पुत्र अनिल सिंह चौहान निवासी जी एवेन्यू गौर सिटी-2, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अभिषेक भंडारी उर्फ लिटिल का सोसाइटी में अंदर प्रवेश न करने देने को लेकर गार्ड से विवाद हो गया था जिस कारण अभियुक्तों द्वारा गार्ड के साथ मारपीट की गयी थी। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।