नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना बिसरख पुलिस ने एमनाबाद में एक सर्राफा की दुकान से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों तथा एक अभियुक्ता को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से चोरी किये गये लगभग 6 लाख रुपये के सोने-चाँदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त एक कार व अवैध शस्त्र बरामद किये गए हैं।
पुलिस के अनुसार 13 सितम्बर 2025 की रात्रि में अभियुक्तगण के द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ऐमनाबाद के मार्केट में एक ज्वैलर्स की दुकान के अन्दर से सोने व चाँदी के आभूषण चोरी किये गये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 14.09.2025 को थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 700/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण हेतु कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से प्राप्त सूचना के आधार पर ऐस सिटी गोल चक्कर के पास चेकिंग की ज रही थी, तभी चार मूर्ति की ओर से आ रही एक वैगनार कार को रूकने का इशारा किया गया, जिसपर कार सवार व्यक्तियों द्वारा रूकने के बजाय कार को तेजी से मोड़कर एस्टर लिंक रोड से खैरपुर गोल चक्कर की तरफ भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ देखकर कार से नीचे उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में 02 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये।
घायल बदमाशो की पहचान 1-सोनू पुत्र कलवा सिंह निवासी चरन सिंह कॉलोनी, विजयनगर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद 2-गौरव पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पतवाडी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है। काम्बिंग के दौरान एक महिला अभियुक्ता काजल पत्नी सूरज निवासी तिगरी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से ज्वैलर्स की दुकान से चोरी किये गये सोने व चाँदी के आभूषण (कीमत करीब 06 लाख रूपये), घटना में प्रयुक्त की गई एक वैगनआर कार रजि0नं0 यूपी 14 पी.टी 8732 तथा अभियुक्त सोनू व गौरव के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
पकडे़ गये बदमाशो से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमने दिनांक 13.09.2025 की रात्रि में ग्राम ऐमनाबाद में बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान में ताला तोड़कर सोने व चाँदी के जेवरात चोरी किये थे। चोरी किये गये जेवरात को हम लोग बेचने जा रहे थे। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
अभियुक्तों का विवरण-
1-सोनू पुत्र कलवा सिंह निवासी चरन सिंह कॉलोनी, विजयनगर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद(घायल)
2-गौरव पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पतवाडी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर(घायल)
आपराधिक इतिहास का विवरण-
अभियुक्त सोनू
1-मु0अ0सं0 311/15 धारा 392,411 भादवि0 थाना इन्दिरापुरम, गाजियाबाद।
2-मु0अ0सं0 318/15 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414 भादवि0 थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद।
3-मु0अ0सं0 319/15 धारा 147,148,149,307 भादवि0 थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 315/15 धारा 25/4 आयुध अधिनियम थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद।
5-मु0अ0सं0 760/2015 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद।
6-मु0अ0सं0 661/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
7-मु0अ0सं0 126/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
8-मु0अ0सं0 0097/23 धारा 380/457 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त गौरव
1-मु0अ0सं0 0543/2020धारा 414/482 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 217/2023 धारा 392/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्ता काजल
1-मु0अ0सं0 781/24 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 771/24 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।