नोएडा, 2 मार्च।
नोएडा के सेक्टर 35 में रविवार को डीडीआरडब्लूए ऑफिस में फेडरेशन की एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग हुई। इसमे फ्रीहोल्ड के मुद्दे पर नोएडा व ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन सिग्नेचर कैंपेन चलाने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कुत्तों की समस्या, सिटीजन चार्टर लागू करने जैसे गम्भीर मुद्दों पर चर्चा की गई।
मीटिंग के दौरान [2024-25] के लिए आडिट अकाउंट और ऑडिटेड बैलेंस शीट (ड्राफ्ट) को अडॉप्ट और एप्रूव की गई।मीटिंग के दौरान फाइनेंशियल ईयर 2023- 24 के बही खाते, आडिट अकाउंट और ऑडिट बैलेंस शीट जो चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा बनाकर दी गई थी सर्वसम्मति से मीटिंग में मौजूद सभी मेंबर्स द्वारा अप्रूव करी गई।
संस्था के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि डीडीआरडब्लूए फेडरेशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) बुलाने के लिए डीडीआरडब्लूए एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग के दौरान जनरल बॉडी मीटिंग 16 मार्च 2025 को क्लब हाउस ऑफ मिगसुन (महालक्समी) ग्रीनमांसियन, अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स, गीटा 1, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में होनी प्रस्तावित की गई और जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान ही चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा वार्षिक आम बैठक के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पात्र सदस्यों की सूची महासचिव श्री शेर सिंह भाटी जी को लिस्ट तैयार करने के लिए आग्रह किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
फ्री होल्ड पर चर्चा
फ्रीहोल्ड के विषय पर मीटिंग के दौरान विस्तृत चर्चा की गई और एक ऑनलाइन सिग्नेचर कंपनी चलने की बात पर सहमति बनी जल्द ही फ्री होल्ड पर ऑनलाइन सिगनेचर कैंपेन डीडीआरडब्लूए द्वारा चलाया जाएगा।
कुत्तों की समस्या पर चर्चा
कुत्तों की समस्या के समाधान हेतु जल्द ही डीडीआरडब्लूए फेडरेशन नोएडा ग्रेटर नोएडा और जमुना अथॉरिटी के सीईओ से मिलकर इस विषय में चर्चा करेगी।
.नागरिक / सिटिजन चार्टर की कमी के कारण निवासी परेशान है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना अथॉरिटी में सिटिजन चार्टर पर कोई काम नहीं हो रहा है इस पर चर्चा की गई। नोएडा, ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण की जिम्मेदारी है कि वह अपने सिस्टम को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और उत्तरदायी बनाकर सार्वजनिक सेवाओं में सुधार करने का प्रयास करें। नागरिक चार्टर के सिद्धांत के अनुसार गुणवत्ता, विकल्प, मानक, धन के लिए मूल्य, जवाबदेही और पारदर्शिता इन सभी पहलुओं को देखते हुए सिटीजन चार्टर इंप्लीमेंट करना नोएडा प्राधिकरण के लिए अत्यधिक आवश्यक है जो नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी है और इन दोनों नजर नहीं आ रहा है।
मीटिंग के दौरान सिटीजन चार्टर को मजबूत बनवाने हेतु चर्चा की गई जिसमें निम्नलिखित बातें निकाल कर आई।
1. नागरिकों और प्रशासन के बीच विश्वास और अच्छे रिलेशन डेवलप हो सके।
2. आम आदमी बिना किसी संकोच और परेशानी के अपनी समस्या प्राधिकरण तक पहुंच सके और उसकी सुनवाई भी हो सके और समस्या का समाधान भी।
3. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवाओं और गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सिटीजन चार्टर्ड अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
4. सार्वजनिक सेवा प्रदाताओं को अपने ग्राहकों की जरूरतों के बारे में अधिक जागरूक करने के लिए यह अत्यधिक महत्वपूर्ण है जो इन दोनों नजर नहीं आ रहा है।
5. सार्वजनिक सेवा प्रदाताओं को अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा नहीं करने के लिए उत्तरदायी बनाने के लिए सिटीजन चार्टर अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उम्मीद की गई कि प्राधिकरण सिटीजन चार्टर को मजबूत करने हेतु उचित कदम उठाएगा और सभी को इसे बेहतर बनवाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है।
जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी पर चर्चा
मीटिंग के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी पर चर्चा करी गई और पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना होने के कारण ई रिक्शा और थ्री व्हीलर से होने वाली समस्या पर भी विस्तृत चर्चा की गई।डीडीआरडब्लूए फेडरेशन द्वारा जल्द ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी से पत्र लिखकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर देने का आग्रह किया जाएगा।
मीटिंग के दौरान अध्यक्ष श्री एन पी सिंह, महासचिव शेर सिंह भाटी, संजीव कुमार, अनिल खन्ना, अनिल सिंह, प्रमोद वर्मा , संजय मावी, राजीव कुमार, ममता तिवारी, संजय कुमार जायसवाल, सतवीर सिंह मुखिया, जितेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।