– नोएडा में प्रयागराज के संगम का पवित्र गंगाजल
नोएडा, 2 मार्च।
प्रयागराज में हुए कुंभ मेले में 70 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। इसमे नोएडा शहर से भी बड़ी संख्या में कुंभ मेले में स्नान किया। बहुत से निवासी किसी कारणवश प्रयागराज मैं नहीं जा सके। उनके दिल को खुश करने वाली बहुत बड़ी खबर है। प्रयागराज से संगम का जल अब फोनरवा के कार्यालय में जनता के लिए उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अपेक्षा है कि उत्तर प्रदेश के निवासीगण जोकि किसी कारणवश प्रयागराज नहीं जा सके हैं ऐसे लोगों के लिए भी कुम्भ मेले से संगम के पवित्र गंगाजल कि व्यवस्था की गई है। फोनरवा ने फायर डिपार्मेंट नोएडा के सहयोग से प्रयागराज कुंभ से संगम के पवित्र जल की व्यवस्था है।
फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा एवं महासचिव के के जैन ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियो से निवेदन किया है कि अपने अपने सेक्टर के निवासियों को सूचित करें कि जो भी निवासी संगम का जल लेना चाहते हैं। वे 3 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे से फोनरवा कार्यालय, सेक्टर 52,नोएडा से प्राप्त कर सकते हैं। पवित्र गंगा जल लेने के लिए निवासी अपना बर्तन साथ लाएं।