नोएडा : 3 वर्ष की बच्ची की तलाश में पुलिस ने खंगाले 155 सीसीटीवी, परिजनों को सकुशल सौंपा, खिले चेहरे

नोएडा, 3 जून।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए थाना फेस-1 क्षेत्र से गुमशुदा हुई 3 वर्षीय बच्ची को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
दिनांक 1 जून 2025 को जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-10 निवासी वादी ने थाना फेस-1 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 3 वर्षीय बेटी, जो घर के बाहर खेल रही थी, संदिग्ध रूप से विष्णु मंडल (पुत्र बोधी मंडल, निवासी जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-9) के साथ चली गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा संख्या 214/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और बच्ची की तलाश शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना फेस-1 में तीन विशेष टीमें गठित कीं। इन टीमों ने सेक्टर-8, 9, 10, 11-12, 12-22 चौराहा, सेक्टर-19, डीएम चौराहा, कैलाश हॉस्पिटल, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15, 16, दलित प्रेरणा स्थल, अमिताभ बच्चन पार्क, अट्टा मार्केट, सेक्टर-18, 126, थाना सेक्टर-113, फेस-2, सेक्टर-58, 49, 39, आनंद विहार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कौशांबी बस स्टैंड और बोटैनिकल बस स्टैंड जैसे क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने लगभग 155 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और त्रिनेत्र कैमरे, जमीनी तंत्र, खुफिया जानकारी और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर बच्ची का पता लगाया। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने बच्ची को सेक्टर-103 के ग्राम हाजीपुर, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से सकुशल बरामद किया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए पुलिस उपायुक्त नोएडा, श्री यमुना प्रसाद ने बच्ची को बरामद करने वाली टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *