नोएडा, 3 जून।
थाना सेक्टर 49 के अंतर्गत बरौला चौकी क्षेत्र में सोमवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र (उम्र 30 वर्ष), पुत्र राजमशीह, निवासी प्रहलाद कॉलोनी, बरौला, ने अपने साथी कपिल उर्फ कपिला (उम्र 24 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी जेजे कॉलोनी, की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, दोनों व्यक्ति अक्सर एक साथ बैठकर शराब पीते थे। घटना के दिन भी दोनों शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र ने गुस्से में आकर कपिल पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अभियुक्त जितेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।