नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान ग्राम बख्तावरपुर, सेक्टर-127 से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो रिमोट रेडियो यूनिट (RRU), चोरी में इस्तेमाल हुई मारुति बलेनो कार और चोरी के औजार बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मोबाइल टावरों पर चढ़कर RRU और अन्य महंगे उपकरण चोरी करते थे। ये उपकरण टेलीकॉम कंपनियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं और इनकी कीमत लाखों रुपये में होती है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पता:
- शानू कुमार पुत्र दयानन्द सिंह – मूल निवासी ग्राम सहसपुरी, थाना डिलारी, जिला मुरादाबाद; वर्तमान पता: गली नंबर 12, शिव मंदिर के पास, सेक्टर-81, नोएडा।
- गणेश पुत्र अजय रावत – मूल निवासी ग्राम सिन्थू, थाना मानपुर, जिला नालंदा (बिहार); वर्तमान पता: सोनार वाली गली, भंगेल, फेज-2, नोएडा।
- राहुल सिंह पुत्र विजय – निवासी गली नंबर 6, पानी का प्लांट, छपरौला, गिरधरपुर, थाना बिसरख, गौतमबुद्ध नगर।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
- मुख्य आरोपी शानू कुमार पर फेज-2 थाने में चोरी और अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
- राहुल सिंह पर आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज है।
- तीनों पर हाल ही में सेक्टर-126 थाने में नया मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामद सामान:
- दो RRU यूनिट
- एक मारुति बलेनो कार (नंबर: UP-14 GA 0024)
- चोरी में इस्तेमाल औजार: एक सी-क्लैंप और एक वायर कटर
पुलिस ने बताया कि आरोपी रात के समय टावरों की रेकी करते थे और चोरी कर उपकरण बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।नोएडा पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती टावर उपकरण चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
![]()
