नोएडा, 05 जून।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा-2, बिसरख, सेक्टर-39, सेक्टर-49 और सेक्टर-58 को आधारभूत संरचना, गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन और पुलिस सेवाओं के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाए जाने पर प्रतिष्ठित ISO 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाणन प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि गौतमबुद्धनगर पुलिस के लिए गौरव का विषय है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में जनसामान्य को बेहतर पुलिस सेवाएं, समयबद्ध शिकायत निवारण और प्रशासनिक व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए एक विशेष कार्ययोजना के तहत यह अभियान चलाया गया। इस उपक्रम में थानों में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की गई, जिसमें थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मालगृह, पासपोर्ट/डाक सेक्शन, आर्म्स एम्युनेशन, साइबर डेस्क, महिला हेल्प डेस्क और नए कानूनों के क्रियान्वयन को शामिल किया गया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।


इसके साथ ही, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तहत अब तक पुलिस आयुक्त कार्यालय (सेक्टर-108), पुलिस मुख्यालय सूरजपुर और कुल आठ थानों (बीटा-2, बिसरख, सेक्टर-39, सेक्टर-49, सेक्टर-58, एक्सप्रेस-वे, बादलपुर, नॉलेज पार्क) को ISO 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त हो चुका है। यह उपलब्धि श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश का परिणाम है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यह उपलब्धि जनसामान्य को त्वरित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण पुलिस सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।