ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

गौतमबुद्धनगर के पांच थानों को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणन, पुलिस सेवाओं में उत्कृष्टता की मिसाल

नोएडा, 05 जून।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा-2, बिसरख, सेक्टर-39, सेक्टर-49 और सेक्टर-58 को आधारभूत संरचना, गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन और पुलिस सेवाओं के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाए जाने पर प्रतिष्ठित ISO 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाणन प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि गौतमबुद्धनगर पुलिस के लिए गौरव का विषय है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में जनसामान्य को बेहतर पुलिस सेवाएं, समयबद्ध शिकायत निवारण और प्रशासनिक व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए एक विशेष कार्ययोजना के तहत यह अभियान चलाया गया। इस उपक्रम में थानों में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की गई, जिसमें थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मालगृह, पासपोर्ट/डाक सेक्शन, आर्म्स एम्युनेशन, साइबर डेस्क, महिला हेल्प डेस्क और नए कानूनों के क्रियान्वयन को शामिल किया गया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
ISO कमेटी ने इन थानों की आधारभूत संरचना, गुणवत्ता प्रबंधन, कार्यालय प्रक्रियाओं, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, आपातकालीन जवाबदेही और सिटीजन चार्टर के प्रभावी क्रियान्वयन की जांच की। सभी प्रक्रियाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाए जाने पर इन थानों को यह प्रमाणन प्रदान किया गया।
इसके साथ ही, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तहत अब तक पुलिस आयुक्त कार्यालय (सेक्टर-108), पुलिस मुख्यालय सूरजपुर और कुल आठ थानों (बीटा-2, बिसरख, सेक्टर-39, सेक्टर-49, सेक्टर-58, एक्सप्रेस-वे, बादलपुर, नॉलेज पार्क) को ISO 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त हो चुका है। यह उपलब्धि श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश का परिणाम है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यह उपलब्धि जनसामान्य को त्वरित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण पुलिस सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *