नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर 99 एलआईजी फ्लैट्स में लगातार गिर रहे प्लास्टर ने निवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार को ब्लॉक-2, मकान संख्या 06A के नीचे कैंसिल फ्लैट का प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा टल गया, जहां कुछ ही मिनट पहले एक परिवार बच्चों सहित खड़ा था। सेक्टर 99 एलआईजी फ्लैट्स RWA ने इसे नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही करार देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
RWA अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बीते दिनों में तीन से अधिक बार प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक गाड़ी और एक व्यक्ति बाल-बाल बचे। 60 से ज्यादा फ्लैट्स में कैंसिल फ्लैट्स, सीलन, दरारें, और रोज गिरता मलबा जानलेवा खतरा बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के हाउसिंग और सिविल विभाग ने “वन टाइम लीज रेंट” और अन्य चार्जेज के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले, लेकिन मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया।RWA ने स्पष्ट मांग रखी है कि 48 घंटे के भीतर सभी ब्लॉकों का सुरक्षा निरीक्षण हो, जर्जर कैंसिल फ्लैट्स और प्लास्टर को तत्काल हटाया जाए, और स्थायी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी दुर्घटना की स्थिति में हाउसिंग और सिविल विभाग सीधे जिम्मेदार होंगे, क्योंकि RWA ने पहले ही कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज की हैं।
शर्मा ने कहा, “करोड़ों की वसूली के बाद भी मरम्मत कोष ‘शून्य’ है। यह नीति नहीं, आपराधिक लापरवाही है।” RWA ने इस मुद्दे को वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासन तक पहुंचाया है, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।