नोएडा, 27 फरवरी।
अब बिना हेलमेट के नोएडा के सेक्टर में एंट्री रोकने की तैयारी है। इसको लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने कार्यकारणी की एक बैठक सेक्टर 52 स्थित कार्यालय में बुधवार की शाम को हुई। इसमें इस नियम को सख्ती से लागू करने पर विचार विमर्श किया गया।
सभी ने नोएडा की सभी रेजिडेंट्स के सभी पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने निवासियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना हेतु जागरूक करें साथ ही घरों में काम करने वाले कोरियर बॉय या अन्य कर्मचारी जो दो पहिया वाहन में आते हैं ऐसे लोगों को बिना हेलमेट प्रवेश न करने दें और बताएं कि निवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए इसके अलावा समिति में सेमिनार में छोटे इवेंट्स भी आयोजित किए जाएं ताकि दोपहिया वाहनों से कम से कम दुर्घटनाएं हो और कम से कम लोगों की जान को नुकसान हो।