गौतमबुद्ध नगर, 7 जून। दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर के अथक प्रयासों से ग्राम प्यावली ताजपुर में जल जीवन मिशन के तहत ₹303.53 लाख की लागत से स्वच्छ पेयजल परियोजना का शुभारंभ हुआ। यह परियोजना क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों के लिए स्वच्छ पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान साबित होगी।
वर्षों से जल संकट से जूझ रहे ग्रामवासियों को अब घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। परियोजना के तहत 914 परिवारों को जल कनेक्शन, 350 किलोलीटर की ओवरहेड टंकी, 10812 मीटर लंबा HDPE पाइपलाइन नेटवर्क, 37 KW सोलर पैनल, 40 KVA जनरेटर, और 25 HP पंप की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, बोरवेल, पंप हाउस, बाउंड्रीवॉल, और रोड रिपेयरिंग जैसे कार्य भी शामिल हैं।
शुभारंभ समारोह में श्री रविन्द्र मित्तल (प्रधान), श्री विचित्र तोमर, श्री गजेन्द्र धनराज, श्री निशान्त नागर, श्री भूपेन्द्र नागर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।
विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर ने कहा, “यह परियोजना जल संकट को दूर करने के साथ-साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य और जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी। मेरा संकल्प है कि दादरी का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े।”
यह योजना ‘हर घर नल, हर घर जल’ के राष्ट्रीय संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और ग्राम प्यावली ताजपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
![]()
