नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्राम सदरपुर का किया दौरा, कई समस्याओं के निराकरण के दिए सख्त निर्देश
नोएडा: एमिटी विश्वविद्यालय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन: छात्रों के लिए सुविधाजनक पहल
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ‘सुवास प्रकोष्ठ’ पहल: अब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले हिंदी में पढ़ें, गौतमबुद्ध नगर में जागरूकता शिविर आयोजित
ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम में युवती की निर्मम हत्या, दुर्घटना का दिखाया रूप; पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अंकित कुमार घायल, गिरफ्तार
नोएडा मेट्रो कैलेंडर विवाद: IAS महेंद्र प्रसाद NMRC से हटाए गए, अब नोएडा प्राधिकरण से भी ट्रांसफर, लखनऊ अटैच

नोएडा में रालोद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र अवाना की नियुक्ति पर स्वागत व सम्मान समारोह

नोएडा, 7 जून।
झुंडपुरा, सेक्टर 11, नोएडा में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नव नियुक्त राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर अवाना के सम्मान में उनके पैतृक गांव के ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों द्वारा एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की और अवाना के नेतृत्व की सराहना की।
मुख्य अतिथि रालोद के महामंत्री (संगठन प्रभारी) श्री त्रिलोक त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, “जोगिंदर अवाना के रूप में रालोद को एक जुझारू और संघर्षशील साथी मिला है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी ने देश के सबसे बड़े भौगोलिक राज्य राजस्थान की जिम्मेदारी अवाना को सौंपकर उन पर बड़ा विश्वास जताया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अवाना इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाएंगे।” उन्होंने ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों का उनके उत्साह के लिए धन्यवाद भी किया।
जोगिंदर अवाना ने अपने संबोधन में कहा, “अपने पैतृक गांव में आकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। मेरे स्वागत के लिए सभी ग्रामवासियों का हृदय से आभार। रालोद अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाऊंगा। मेरा लक्ष्य रालोद को राजस्थान में तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित करना है।”
कार्यक्रम में रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मनोज चौधरी, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक त्यागी, गौतमबुद्ध नगर के रालोद अध्यक्ष जनार्दन भाटी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा अंतराम जी ने की।
इस अवसर पर मास्टर केसरी सिंह, हरिश चौधरी, सुदेश ठेकेदार, हिमांशु अवाना, बीर सिंह तंवर, जगबीर अवाना, सुंदर अवाना हरेला, डॉ. महेश मावी, राजन तंवर, एडवोकेट हरीश लोहिया, वीरेंद्र मुखिया, नरेंद्र तंवर, सुरेश फौजी, भीम सिंह बंसल, रोहतास नंबरदार, विजय पाल तंवर, एडवोकेट हिमांशु बैंसला, ब्रह्म सिंह अवाना, हरेंद्र भाटी, अनिल छोकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *