गौतमबुद्ध नगर : भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने दी संगठन के कार्यक्रमों की जानकारी

ग्रेटर नोएडा, 9 जून।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर सोमवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गांव-गांव में संकल्प चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इन चौपालों के माध्यम से 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भारत आयुष्मान कार्ड बनवाने और सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण संरक्षण के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने आगे बताया कि 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। 25 जून को आपातकाल काला दिवस और 29 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर 10 पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही, उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने और बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, वीरेंद्र भाटी, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, मंडल प्रभारी इंद्र नागर, जिला मंत्री विकास चौधरी, अर्पित तिवारी, अखिलेश नागर, विजय गौतम सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह बैठक भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और जनसंपर्क बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *