ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नही, कहीं लगाई फटकार, एजेंसियों पर जुर्माना

नोएडा, 9 जून।
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.के.) ने आज नोएडा क्षेत्र के डी.एस.सी. मार्ग, उद्योग मार्ग, एम.पी.-1, एम.पी.-2, जोनल रोड नं.-6, सेक्टर-11, 56, 62 सहित अन्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) श्री एस.पी. सिंह, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) श्री गौरव बंसल, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) श्री उमेश चंद्र, और सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-1) श्री अरुण कुमार उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई, जिसके चलते अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए।
सेक्टर-11 में नालों की सफाई असंतोषजनक
सेक्टर-11 में मुख्य नालों की सफाई का कार्य अधूरा और असंतोषजनक पाया गया। इसके लिए सहायक परियोजना अभियंता श्री उमेश चंद्र का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए।
उद्योग मार्ग और सेक्टर-56 में गंदगी का आलम
उद्योग मार्ग पर जगह-जगह कूड़े के ढेर, ईंटें, और गंदगी पाई गई। लिट्टी चोखा रोड पर कूड़े के ढेर, के.सी. ड्रेन में मिट्टी, और फुटपाथ पर उगी घास देखी गई। सेक्टर-56 में साइकिल ट्रैक पर भी गंदगी का जमावड़ा था। इसके लिए मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी मेसर्स लॉयन सर्विसेज लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी करने और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया।
जोनल रोड नं.-6 और सेक्टर-62 में भी लापरवाही
जोनल रोड नं.-6 और सेक्टर-62 के मुख्य मार्गों पर ईंट, पत्थर, और गंदगी पाई गई। फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने मामूरा टी-पॉइंट पर अत्यधिक गंदगी देखी गई। संबंधित एजेंसी मेसर्स नॉर्थ इंडिया डेवलपर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने और अगले तीन दिनों में सभी मार्गों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सेक्टर-63 में नालों की सफाई पर जोर
सेक्टर-63 में मुख्य नालों की सफाई का निरीक्षण किया गया। बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से बचने के लिए नालों की सफाई को तत्काल पूरा करने और वर्षा ऋतु से पहले कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
गुणवत्तापूर्ण सफाई के लिए सख्ती
निरीक्षण के दौरान कवर्ड नालों की सफाई और सुपर सकर मशीनों के उपयोग को गुणवत्तापूर्ण और त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए, ताकि बरसात में जलभराव की समस्या न हो।
नोएडा प्राधिकरण ने शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और संबंधित अधिकारियों व एजेंसियों से समयबद्ध कार्रवाई की अपेक्षा की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *