ग्रेटर नोएडा: सेक्टर ओमिक्रॉन-1 HIG अपार्टमेंट में नई कार्यकारिणी का गठन, मान सिंह बने अध्यक्ष

ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन-1 HIG अपार्टमेंट में नई कार्यकारिणी का गठन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सोसाइटी के निवासियों ने उत्सव के माहौल में बढ़-चढ़कर मतदान किया और अपनी सूझबूझ से 10 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का चयन किया।
चुनाव प्रक्रिया के तहत मान सिंह ने अध्यक्ष, सत्येंद्र पाल सिंह रावत ने उपाध्यक्ष, ज्योति शर्मा ने सचिव और प्रदीप कुमार ने कोषाध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की। इसके अलावा, सदस्य पदों पर दिलीप सिंह, मोहित रायजादा, चंद्रपाल शर्मा, मनेन्द्र परमार, सर्वश्रेष्ठ पाण्डेय और अमित कुमार ने प्रभावशाली जीत दर्ज की।इस अवसर पर सोसाइटी के सैकड़ों निवासी मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सोसाइटी के हित में पहले किए गए सकारात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि वे विकास और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। टीम ने आश्वासन दिया कि प्राधिकरण, निवासियों और अपने प्रयासों से मिलकर सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
चुनाव के दौरान फेडरेशन के संरक्षक रणजीत प्रधान और चुनाव टीम के सदस्यों में देवराज नागर, देवेंद्र टाइगर, धर्मवीर मावी, दीपक कुमार भाटी, ऋषिपाल भाटी, शशि शर्मा, वीरेश बैंसला और सतीश भाटी उपस्थित रहे।नवनिर्वाचित टीम ने निवासियों का आभार जताया और सोसाइटी के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *