नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

दादरी: मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों के चुनाव निर्विरोध संपन्न, गुर्जर विद्या सभा ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की

दादरी (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गुर्जर विद्या सभा, दादरी द्वारा संचालित मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों के प्रबंध समितियों के चुनाव रविवार को निर्विरोध संपन्न हो गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 10 अगस्त 2025 को नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, और आज मतदान होना था। हालांकि, सभी कॉलेजों और संस्थानों में प्रबंध समितियों का चयन सर्वसम्मति से बिना किसी विरोध के पूरा हुआ।
गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष चौधरी वेदराम भाटी (पूर्व मंत्री) और सचिव रामशरण नागर (एडवोकेट) ने बताया कि सभी संस्थानों के लिए नए पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची निम्नलिखित है:

  1. मिहिर भोज इंटर कॉलेज:
    • अध्यक्ष: श्री चरणजीत नागर
    • प्रबंधक: प्रधान राजेश भाटी
  2. मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज:
    • अध्यक्ष: सतीश नंबरदार (बादलपुर)
    • प्रबंधक: श्री दिनेश भाटी (एडवोकेट)
  3. मिहिर भोज पी.जी. कॉलेज:
    • अध्यक्ष: चौधरी धर्मवीर प्रधान
    • सचिव: श्री वेदपाल भाटी
  4. मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज:
    • अध्यक्ष: जयप्रकाश नागर (एडवोकेट)
    • सचिव: ईश्वर भाटी
  5. मिहिर भोज बालिका जूनियर हाई स्कूल:
    • अध्यक्ष: आजाद प्रधान
    • प्रबंधक: कुलदीप नागर
  6. आई.टी.आई.:
    • अध्यक्ष: ओकार नागर
    • प्रबंधक: सतवीर भाटी (एडवोकेट)
  7. सार्वजनिक मिहिर भोज पुस्तकालय:
    • अध्यक्ष: श्री ब्रहमपाल नागर
    • सचिव: श्री रामशरण नागर (एडवोकेट)

सचिव रामशरण नागर ने बताया कि अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन प्रक्रिया संगठन की एकजुटता और सहमति को दर्शाती है, जो शिक्षण संस्थानों के विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।गुर्जर विद्या सभा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में मिहिर भोज शिक्षण संस्थान नई ऊंचाइयों को छूएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *