नोएडा, 13 जून 2025:
शुक्रवार सुबह थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-35, नोएडा में स्थित सुमित्रा हॉस्पिटल में आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 फायर सर्विस यूनिट और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को घटनास्थल पर रवाना किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग हॉस्पिटल के भूतल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में लगी थी, जो घटना के समय बंद था। आग की लपटें और धुआं तेजी से फैलने के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करने में फायर ब्रिगेड को सफलता मिली। प्रथम तल और द्वितीय तल पर भर्ती मरीज स्वयं सुरक्षित रूप से बाहर निकल आए, जबकि तृतीय तल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
आग बुझाने के बाद हॉस्पिटल में फैले धुएं को स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से बाहर निकाला गया, जिससे स्थिति सामान्य हो सकी। इस घटना में दो केयरटेकर कर्मचारियों को भवन का कांच तोड़ते समय मामूली चोटें आईं, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और हॉस्पिटल प्रशासन से सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने को कहा गया है। स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।