ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा: पंजाबी विकास मंच ने निर्जला एकादशी और गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर लगाई ठंडे शर्बत की छबील

नोएडा, 12 जून।
पंजाबी विकास मंच ने गुरुवार को सेक्टर 55 की बाहरी मेन रोड, सेक्टर 22 के सामने, निर्जला एकादशी और सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर ठंडे शरबत की छबील का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला, जिसमें जरूरतमंदों को शरबत के साथ-साथ तौलिये भी वितरित किए गए।
हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने से वर्ष भर की सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है। कथा के अनुसार, महर्षि वेदव्यास ने भीम को इस व्रत का सुझाव दिया था, ताकि वे अपनी भूख की प्रकृति के बावजूद पुण्य कमा सकें। दूसरी ओर, गुरु अर्जुन देव जी सिख धर्म के पहले शहीद थे, जिन्होंने धर्म के लिए अपनी शहादत दी। दोनों पावन अवसरों पर ठंडे शरबत की छबीलें लगाकर राहगीरों को गर्मी में राहत प्रदान की जाती है।
यह आयोजन पूरी तरह इको-फ्रेंडली था, जिसमें कागज के गिलासों का उपयोग और डस्टबिन की व्यवस्था की गई। छबील का उद्घाटन दीपक विग, जे.एम. सेठ, सुमित कोहली, जी.के. बंसल, संजीव पूरी और हरीश सभरवाल ने रिबन काटकर किया।
कार्यक्रम में दीपक विग (चेयरमैन), जी.के. बंसल (अध्यक्ष), जे.एम. सेठ (संरक्षक व मीडिया प्रभारी), ओ.पी. गोयल, संजीव बांदा, ऐस.पी. कालरा, अमरदीप शाह, प्रदीप वोहरा, हरीश सभरवाल, सुनील वाधवा, वंदना बंसल, अलका सूद, सविता अरोड़ा, नीलम भागी, अंजना भागी, प्रभा जयरथ, संगीता सचदेवा, एस.एस. सचदेवा, संजय खत्री, अजय साहनी, अमरजीत कौर, शरण चौहान, मोहित अरोड़ा सहित पंजाबी विकास मंच के कई सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पंजाबी विकास मंच के इस सामाजिक और धार्मिक पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *