नौएडा, 15 जून।
अयोध्या के नंदिनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर-15 स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में गौतमबुद्ध नगर के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सौहरखा कुश्ती अखाड़े के तीन पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
सब जूनियर महिला वर्ग के 66 किलो भार वर्ग में वैष्णवी यादव ने रजत पदक हासिल किया। वहीं, सब जूनियर पुरुष वर्ग में लक्की यादव ने 62 किलो भार वर्ग में रजत पदक और टाइगर पहलवान ने 75 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। विशेष रूप से टाइगर पहलवान ने स्टेट स्तर पर यह दूसरा कांस्य पदक जीता है।
सौहरखा कुश्ती अखाड़े के संचालक और एनआईएस कोच इंद्रजीत पहलवान ने बताया कि तीनों पहलवान कड़ी मेहनत और लगन से अभ्यास कर रहे हैं, जिसका परिणाम उनके लगातार पदक जीतने के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा, “इन पहलवानों की मेहनत और समर्पण का असर उनके प्रदर्शन में साफ दिखाई देता है।”
पदक जीतने के बाद अखाड़े पर पहुंचने पर साथी पहलवानों और ग्रामवासियों ने विजेताओं का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव ने बताया कि सौहरखा कुश्ती अखाड़े की स्थापना 2018 में तत्कालीन जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के सहयोग से की गई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करना था। रवि यादव ने कहा, “यह अखाड़ा अब धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है और गांव की मिट्टी से निकली प्रतिभाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं।”
ये उपलब्धियां न केवल सौहरखा कुश्ती अखाड़े बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर के लिए गर्व का विषय हैं