नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
कन्फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (कोनरवा) ने नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर शहर में बार-बार होने वाली जलभराव की समस्या पर गंभीर चिंता जताई है। कोनरवा ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की मांग की है।
पत्र में कोनरवा के अध्यक्ष पी.एस. जैन ने कहा कि अगस्त और सितंबर 2025 में भारी बारिश के कारण नोएडा के कई सेक्टरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने भी आगे भारी बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार प्राधिकरण को पत्र लिखे गए, लेकिन केवल आश्वासन मिले, कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। जैन ने सवाल उठाया कि हर साल बारिश खत्म होने के बाद यह समस्या भुला दी जाती है, जबकि शहर का ड्रेनेज सिस्टम पुराना हो चुका है और इसे दुरुस्त करने की जरूरत है।
कोनरवा ने सुझाव दिया कि ड्रेनेज सिस्टम के स्थायी समाधान के लिए आईआईटी रुड़की जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से सर्वे कराया जाए। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि नोएडा प्राधिकरण के परिसर में भी डेढ़ फीट तक पानी भर गया था, जिसके लिए प्राधिकरण ने अपने वर्क सर्कल अधिकारियों को फटकार लगाई थी। कोनरवा ने सवाल उठाया कि जब प्राधिकरण अपने कार्यालय को जलभराव से नहीं बचा पा रहा, तो शहर के लिए क्या उपाय करेगा?
पत्र में मांग की गई कि वर्क सर्कल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और जिनके क्षेत्र में अनियमितताएं पाई जाएं, उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई हो। कोनरवा ने इस पत्र की प्रति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजी है, ताकि इस गंभीर मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई हो सके।कोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण से अपील की है कि वह जलभराव की समस्या को गंभीरता से ले और शहरवासियों को इस बार-बार होने वाली परेशानी से स्थायी निजात दिलाए।
![]()
