नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-71 अंडरपास में सिलिंग लाइट लगाने के कार्य के मद्देनजर 20 और 21 सितंबर 2025 को रात्रि 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। इस कार्य के दौरान वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। प्राधिकरण के अनुसार, कार्य की वजह से प्रभावित दिशाओं में वाहनों को निम्नलिखित वैकल्पिक रूटों से निर्देशित किया जाएगा
20 सितंबर 2025
रात्रि 11:00 से सुबह 6:00
पर्थला से सेक्टर-52/होशियारपुर की ओर
सेक्टर-71 अंडरपास के समक्ष बाएं मुड़कर सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के सामने यू-टर्न लेकर गंतव्य की ओर।
21 सितंबर 2025
रात्रि 11:00 से सुबह 6:00
सेक्टर-52/होशियारपुर से पर्थला की ओर
सेक्टर-71 अंडरपास के समक्ष बाएं मुड़कर सेक्टर-71 यू-टर्न से गंतव्य की ओर।
नोएडा प्राधिकरण ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस अवधि में अनावश्यक यात्रा से बचें और निर्दिष्ट डायवर्जन का पालन करें। इससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है।