नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई नई परियोजनाओं को रफ्तार, इटेड़ा और गौड सिटी 1 व 2 के निकट एफओबी मंजूर, एसीईओ ने किया निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा, 17 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को ग्रेनो वेस्ट का दौरा कर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायजा लिया और नई परियोजनाओं को हरी झंडी दी। इस दौरान उन्होंने गौड़ सिटी 1 व 2 और इटैड़ा गोलचक्कर के पास फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण को मंजूरी दी। साथ ही खजूर चौक के पास यूटर्न और सर्विस रोड को चौड़ा करने के निर्देश दिए।
एसीईओ ने सेक्टर-1 में प्रस्तावित 24 मीटर रोड और 60 मीटर रोड को 130 मीटर रोड से जोड़ने वाली 80 मीटर रोड के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अगले माह तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए। गौड़ चौक पर बन रहे अंडरपास के कार्य को गति देने के लिए सीवर, बिजली और गैस लाइनों को शीघ्र शिफ्ट करने का आदेश भी दिया।
इसके अलावा, सेक्टर ईकोटेक-3 में 20 एमएलडी एसटीपी को सेक्टर-1 के एमपीएस से जोड़ने वाली सीवर लाइन के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस लाइन के चालू होने से सीवर का शोधन हो सकेगा, जिसका उपयोग सिंचाई और निर्माण कार्यों में होगा। एसीईओ ने स्लज निस्तारण और ग्रीन एनर्जी के विकल्प तलाशने पर भी जोर दिया।
सीवर शिकायतों के लिए हेल्पलाइन शुरू
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सीवर संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9211825118 जारी किया है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर शुरू की गई इस सेवा के तहत निवासी सीवर से जुड़ी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों का समाधान सीवर विभाग की टीम द्वारा शीघ्र किया जाएगा, जिसकी निगरानी वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा करेंगे। हेल्पलाइन को मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।
एसीईओ के दौरे के दौरान सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा और वर्क सर्किल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर भी मौजूद रहे। प्राधिकरण का लक्ष्य ग्रेनो वेस्ट में मूलभूत सुविधाओं जैसे जल, सीवर, सड़क और ग्रीनरी को मजबूत करना है, ताकि निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *