नोएडा, 17 जून 2025
थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति गोल चक्कर पर मंगलवार को एक भीषण मोटरसाइकिल हादसे ने दो युवाओं की जान ले ली। मृतकों की पहचान अंकुर सिंह (28 वर्ष), पुत्र सुभाष, निवासी पंचशील ग्रीन-2 सोसाइटी, और कशिश (25 वर्ष), निवासी 14जी एवेन्यू, थाना बिसरख, के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, अंकुर अपनी दोस्त कशिश के साथ मोटरसाइकिल (डुकाटी स्क्रैम्बलर, नंबर KA 02KT 3107) पर 14जी एवेन्यू की ओर जा रहे थे। रात के समय चार मूर्ति गोल चक्कर के समीप निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग टूट गई और मोटरसाइकिल सवार नीचे गिर गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं।
थाना बिसरख पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और निर्माण स्थल पर अपर्याप्त सुरक्षा उपायों को हादसे का कारण माना जा रहा है।
थाना बिसरख पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाती है।