नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हादसा: चार मूर्ति गोलचक्कर के पास अंडरपास की रेलिंग से टकराई बाइक, दो युवाओं की दर्दनाक मौत

नोएडा, 17 जून 2025
थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति गोल चक्कर पर मंगलवार को एक भीषण मोटरसाइकिल हादसे ने दो युवाओं की जान ले ली। मृतकों की पहचान अंकुर सिंह (28 वर्ष), पुत्र सुभाष, निवासी पंचशील ग्रीन-2 सोसाइटी, और कशिश (25 वर्ष), निवासी 14जी एवेन्यू, थाना बिसरख, के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, अंकुर अपनी दोस्त कशिश के साथ मोटरसाइकिल (डुकाटी स्क्रैम्बलर, नंबर KA 02KT 3107) पर 14जी एवेन्यू की ओर जा रहे थे। रात के समय चार मूर्ति गोल चक्कर के समीप निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग टूट गई और मोटरसाइकिल सवार नीचे गिर गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं।
थाना बिसरख पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और निर्माण स्थल पर अपर्याप्त सुरक्षा उपायों को हादसे का कारण माना जा रहा है।
थाना बिसरख पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *