ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

गौतमबुद्ध नगर: लूटपाट में शामिल गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, 8800 किलो लोहा व ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद

ग्रेटर नोएडा, 19 जून।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना बिसरख पुलिस ने एक सनसनीखेज लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए 7 अभियुक्तों और 2 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 2 बाल अपचारियों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, करीब 5 टन लोहा, 2 स्कॉर्पियो कार, 1 ट्रक, 70,000 रुपये नकद और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि 11 जून 2025 को थाना बिसरख क्षेत्र में अज्ञात अभियुक्तों ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें 8,810 किलोग्राम लोहे की एंगल और प्लेट (कीमत 5,01,372 रुपये) लदी थी, लूट ली थी। शिकायत के आधार पर थाना बिसरख में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने 19 जून 2025 को लोकल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो स्कॉर्पियो कारों की पहचान की और रोजा जलालपुर से 9 अभियुक्तों—तनु शर्मा, सिमरन, सोम सिंह उर्फ सोनू, पंकज कुमार गुप्ता, मुकेश, हैप्पी, लक्की, अरुण और अंशू—को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 टन लोहे के चैनल, 3 टन लोहे की पत्ती, 70,000 रुपये नकद, दो स्कॉर्पियो कार, एक ट्रक और सोम सिंह के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि मुख्य अभियुक्ता तनु शर्मा (19 वर्ष), जो 12वीं तक पढ़ी है, अपने स्वर्गीय पिता के ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में धर्मकांटे का संचालन करती थी। तनु ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10-12 दिन पहले लोहे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने की साजिश रची। 11 जून को गाजियाबाद से सूरजपुर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिलक लच्छी के पास दो स्कॉर्पियो कारों से रोककर चालक को बंधक बनाया गया और लोहे को ट्रक में लोड कर लिया गया।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास: अभियुक्त सोम सिंह उर्फ सोनू का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें 2019 और 2020 में थाना सूरजपुर में दर्ज मामले शामिल हैं।
इस ऑपरेशन में उ.नि. ब्रजपाल सिंह, सुशील कुमार, मुख्य आरक्षी गुड्डू, अमित कटारिया, हिमांशु, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र राठी, आरक्षी सुरेंद्र सिंह, मनीष कुमार, और महिला आरक्षी अर्चना व शोभना पाल शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *