
नोएडा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कुंवर नूर मोहम्मद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी श्री विदित चौधरी के जन्मदिन को शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और पगड़ी पहनाकर दोनों नेताओं का सम्मान किया।
पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के जन्मदिन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होता है, जो हमेशा युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं। बागपत-बड़ौत के समन्वयक श्री सतेंद्र शर्मा ने कहा, “पश्चिमी उत्तर प्रदेश में युवाओं को आगे बढ़ाने वाले हमारे इन नेताओं के जन्मदिन पर हम भगवान से उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। हम आशा करते हैं कि वे इसी तरह हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”
समारोह में राष्ट्रीय सचिव (अल्पसंख्यक विभाग) लियाकत चौधरी, नोएडा के समन्वयक श्री सुभाष गांधी, वरिष्ठ नेता सतेंद्र शर्मा, समन्वयक राजकुमार पंडित, प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता दयाशंकर पांडेय, राहुल पांडेय, पीसीसी सदस्य चांद खान, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, पंडित मुकेश शर्मा, सतपाल गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।