उदयपुर फाइल्स: कन्हैयालाल टेलर मर्डर 11 जुलाई को होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी
मुंबई (नोएडा खबर), 21 जून।
बहुप्रतीक्षित फिल्म ज्ञानवापी फाइल्स: ए टेलर्स मर्डर स्टोरी अब नए नाम उदयपुर फाइल्स: कन्हैयालाल टेलर मर्डर के साथ 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की शर्तों और कुछ बदलावों के कारण रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। सेंसर बोर्ड ने 20 जून, 2025 को फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट जारी किया।
फिल्म के निर्माता अमित जानी ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म का मूल नाम ज्ञानवापी फाइल्स बदलने की शर्त रखी थी, क्योंकि ज्ञानवापी मुद्दा वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है। इसके अलावा, बोर्ड ने कुछ दृश्यों में कट्स भी सुझाए थे। 9 मई को हुई पहली स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड के साथ लंबी चर्चा और आवश्यक संपादन के बाद फिल्म का नाम उदयपुर फाइल्स: कन्हैयालाल टेलर मर्डर रखा गया। दूसरी स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी।
अमित जानी ने कहा, “नाम बदलने और संपादन की प्रक्रिया के कारण रिलीज डेट को 27 जून से बढ़ाकर 11 जुलाई करना पड़ा। हम चाहते हैं कि दर्शकों तक यह कहानी सही रूप में पहुंचे।” यह फिल्म उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या की घटना पर आधारित है और इसे संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।
उदयपुर फाइल्स: कन्हैयालाल टेलर मर्डर अब 11 जुलाई को दर्शकों के सामने होगी, और इसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।