नोएडा के सीईओ ने शहर में जलभराव को लेकर की व्यापक समीक्षा बैठक, दौरा भी किया

– अधिकतर गांवों के अंदर जलभराव पर ना सीईओ ने पूछा और ना ही अफसरों ने बताया, निरीक्षण में कोई जिक्र नही
नोएडा, 21 जून 2025:
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्री लोकेश एम. ने आज नोएडा शहर में आगामी मानसून के दौरान जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी (एमपी), सिविल, जल/सीवर, विद्युत/यांत्रिक, उद्यान, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मानसून से पहले जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना था, ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। खास बात यह थी कि इस समीक्षा के दौरान  अधिकतर गांवों में जलभराव की स्थिति पर कोई चर्चा नही हुई।
वर्क सर्किलों की प्रगति और निर्देश
  1. वर्क सर्किल-1: सैक्टर-6 प्रशासनिक भवन, सैक्टर-5 इंदिरा गांधी कला केंद्र, धवलगिरी पॉकेट, सैक्टर-11, 12, 16ए, और शनि मंदिर गौशाला जैसे क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु सम्पवैल और पंप सेट की व्यवस्था की गई है। सभी पंप चालू हालत में हैं। सीईओ ने मानसून से पहले सभी औपचारिकताएं तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  2. वर्क सर्किल-2: सैक्टर-19 वी-ब्लॉक में नाले का निर्माण पूरा होने से जलभराव की समस्या समाप्त हो गई है। सैक्टर-27 सी-ब्लॉक में सीसी कार्य पूर्ण किया गया। सैक्टर-31, 29, और विभिन्न अंडरपास में पंपों के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था है। सीईओ ने सिल्ट सफाई और पंपों के रखरखाव के निर्देश दिए।
  3. वर्क सर्किल-3: ग्राम सदरपुर में कच्ची सड़क पर जलभराव के लिए सीसी रोड निर्माण की निविदा आमंत्रित की गई है। सैक्टर-32 और सिटी सेंटर अंडरपास में स्वचालित सम्पवैल और डीजी सेट से जल निकासी की व्यवस्था है। सीईओ ने निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और सिल्ट सफाई के निर्देश दिए।
  4. वर्क सर्किल-4: सैक्टर-62 लेबर चौक और फोर्टिस रोड पर नई पुलियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बंद पुलियों को खोलकर लोहे के जाल लगाए गए हैं। सीईओ ने कार्यों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
  5. वर्क सर्किल-5: सैक्टर-34 और 71 में मोटर पंप व जनरेटर से जलभराव का निस्तारण किया जा रहा है। ग्राम विशनपुर में नाले की 80% सफाई पूरी हो चुकी है, जिसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
  6. वर्क सर्किल-6: ग्राम सोरखा और सैक्टर-117, 120 में जलभराव निस्तारण का कार्य प्रगति पर है। सीईओ ने कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।
  7. वर्क सर्किल-7: सैक्टर-87 में जलभराव निस्तारण हेतु आगणन तैयार है और पंपों से निकासी की जाएगी। सीईओ ने आगणन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।
  8. वर्क सर्किल-8: भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे जलभराव की समस्या के लिए नाले की सफाई और विपहोल की सफाई कराई गई है। स्थायी समाधान के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए।
  9. वर्क सर्किल-9: महामाया फ्लाईओवर और एक्सप्रेस-वे के विभिन्न यू-टर्न पर सम्पवैल और मोटरों से जल निकासी की व्यवस्था है। नालियों की मरम्मत पूरी हो चुकी है। सीईओ ने सिल्ट सफाई और पंप रखरखाव के निर्देश दिए।
  10. वर्क सर्किल-10: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जलभराव के लिए वाटर पंप और डीजी सेट की व्यवस्था है। सीईओ ने रखरखाव और सिल्ट सफाई पर जोर दिया।
अतिरिक्त निर्देश
सीईओ ने सड़कों पर गड्ढों को लेकर नाराजगी जताई और तत्काल गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। अनधिकृत वेंडरों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) दिशानिर्देशों का पालन करने के आदेश दिए गए।
निरीक्षण और गुणवत्ता पर जोर
बैठक के बाद सीईओ ने एलिवेटेड रोड के पास स्काई मार्क, फोर्टिस अस्पताल, और सैक्टर-62 व खोड़ा के बीच बन रही नई पुलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *