लखनऊ/ नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष रूप से बच्चों के संरक्षण, विकास और पुनर्वास के लिए केन्द्र प्रायोजित मिशन वात्सल्य योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य हर बच्चे को स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित बचपन प्रदान करना, उनकी पूर्ण क्षमता का विकास करना और परिवार आधारित गैर-संस्थागत देखभाल को प्रोत्साहित करना है ।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई मिशन वात्सल्य योजना के तहत किशोर न्याय कानून 2015 के प्रावधानों को लागू करते हुए बच्चों के लिए संवेदनशील और समर्थनकारी ईको-सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत घर से भागे, गुमशुदा, तस्करी के शिकार, कामकाजी, सड़कों पर रहने वाले, बाल भिखारी और मादक द्रव्यों का सेवन करने वाले बच्चों के लिए विशेष आश्रय गृह स्थापित किए गए हैं। इन आश्रयों में बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।मिशन वात्सल्य के प्रमुख कार्यसंवैधानिक निकायों के कामकाज में सुधार और सेवा ढांचे को मजबूत करना।
संस्थागत और गैर-संस्थागत देखभाल को बढ़ावा देना।
आपात स्थिति में त्वरित सहायता और क्षमता निर्माण।
बच्चों को परिवार आधारित देखभाल प्रदान करना, ताकि संस्थागतकरण अंतिम उपाय हो।
उत्तर प्रदेश में उपलब्धियां
राज्य में मिशन वात्सल्य के तहत 58 राजकीय संस्थाएं संचालित हैं, जिनमें 27 सम्प्रेक्षण गृह, 8 बाल गृह (बालक), 5 बाल गृह (बालिका), 6 शिशु गृह, 5 विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण, 2 विशेष गृह, 1 प्लेस ऑफ सेफ्टी और 5 पश्चात्वर्ती देखभाल संगठन शामिल हैं। इसके अलावा, लखनऊ में पीपीपी मॉडल के तहत स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से मानसिक मंदित बच्चों के लिए 2 विशेषीकृत संस्थाएं भी कार्यरत हैं।
पुनर्वास और उपलब्धियां
वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक 1,713 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से नया परिवार और सुरक्षित भविष्य प्रदान किया गया।
1,007 बच्चों को स्पॉन्सरशिप और 5 बच्चों को फॉस्टर केयर के तहत लाभान्वित किया गया।
2017-18 से 2023-24 तक 93,658 बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावकों से पुनर्मिलन कराया गया।
1,707 संभावित बाल विवाहों को रोका गया, जिससे बच्चों के अधिकारों की रक्षा हुई।
मुख्यमंत्री का संकल्प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मिशन वात्सल्य के माध्यम से हम हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बच्चों को सुरक्षित और सक्षम बनाने के लिए हमारी सरकार परिवार आधारित देखभाल और पुनर्वास पर विशेष ध्यान दे रही है।” यह योजना न केवल बच्चों के संरक्षण को बल्कि उनके समग्र विकास को भी प्राथमिकता देती है, जिससे उत्तर प्रदेश में एक समावेशी और संवेदनशील समाज की नींव रखी जा रही है।