

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर-50, नोएडा और विश्व जैन संगठन के संयुक्त तत्वावधान में “योग संगम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन सेक्टर-33 के शिवालिक पार्क में संपन्न हुआ। अर्हं योग प्रणेता 108 मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री के. के. जैन ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तम सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, जिससे यातायात में कोई व्यवधान नहीं हुआ। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए निःशुल्क योगा मैट, टी-शर्ट और अल्पाहार उपलब्ध कराया गया। साथ ही, पोर्टेबल शौचालय, अग्निशमन वाहन और अन्य आवश्यक सेवाओं की भी पूरी व्यवस्था थी।
यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अत्यंत व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसने योग के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।