नोएडा, 6 मार्च।
कमिश्नेट गौतमबुद्धनगर के नोएडा / सेन्ट्रल नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा जोन के क्षेत्र में 8 मार्च यानी शनिवार को मुख्यममत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन की अडवाइजरी जारी की गई ।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार वीआईपी द्वारा भ्रमण/आवागमन के दृष्टिगत मार्ग पर पड़ने वाले स्थानों पर यथा-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी के आसपास, एल०जी० गोलचक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर, पी-3, एच्छर चौक, होण्डा सी०एल०, नटमढ्या गोलचक्कर सेक्टर-36 गोल चक्कर, सुपर टेक, नारायणा गोलचक्कर, जू० वन गोलचक्कर, हायर कम्पनी गोलचक्कर तथा दादरी क्षेत्र के एन०टी०पी०सी० मार्ग, दादरी सिकन्दराबाद मार्ग आदि के आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित / डायवर्जन किया जायेगा। डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल गन्तव्य को भेजा जायेगा।
कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे। यातायात सम्बन्धी जानकारी हेतु यातायात पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001, व्हाट्सएप्प न. 7065100100 एवं ट्वीटर हैण्डल @noidatraffic से सम्पर्क कर सकते है।