यीडा : आगरा अर्बन सेंटर के लिए ड्राफ्ट मास्टर प्लान तैयार, स्टेकहोल्डर्स वर्कशॉप आयोजित

आगरा, (नोएडा खबर)
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा जनपद आगरा के अधिसूचित क्षेत्र में आगरा अर्बन सेंटर की महायोजना तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस हेतु परामर्शदाता संस्था मेसर्स ट्रैक्टेबेल इंजीनियरिंग प्रा. लि. को निविदा के माध्यम से कार्य सौंपा गया, जिसके तहत लगभग 120 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र, जिसमें 38 ग्राम शामिल हैं, के लिए ड्राफ्ट मास्टर प्लान तैयार किया गया है।
इस मास्टर प्लान में भूमि उपयोग, परिवहन और कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, सामाजिक अवसंरचना, और पर्यटन जैसे प्रमुख पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह योजना आगरा अर्बन सेंटर के सुनियोजित और सतत विकास के लिए एक व्यापक ढांचा प्रदान करेगी।
मास्टर प्लान को सहभागी प्रक्रिया के तहत तैयार करने के लिए, 24 जून 2025 को आगरा के जेपी पैलेस एवं कनवेंशन सेंटर में स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह (आईएएस) ने की। बैठक में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप (आईएएस), श्री कपिल सिंह (आईएएस), विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार भाटिया (आईएएस), और मंडलायुक्त, आगरा श्री शैलेंद्र कुमार सिंह (आईएएस) ने भाग लिया। मंडलायुक्त ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए।
वर्कशॉप में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा दिए गए सुझावों को मास्टर प्लान में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। YEIDA ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है कि ताज ट्रेपेजियम जोन की परिकल्पना के अनुरूप पर्यावरणीय स्थिरता, आर्थिक जीवंतता, और जीवन की गुणवत्ता को केंद्र में रखकर, स्टेकहोल्डर्स के सुझावों को शामिल करते हुए मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।
यह मास्टर प्लान आगरा के शहरी विकास को नई दिशा प्रदान करने और क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक प्रगति को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *