यह कैसा तहसील समाधान दिवस ? गौतम बुद्ध नगर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर दर्ज हुई 136 शिकायतें, सिर्फ 7 का हुआ मौके पर निस्तारण, दादरी तहसील में आई सबसे ज्यादा शिकायतें

गौतम बुद्ध नगर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस: 136 शिकायतें दर्ज, 07 का मौके पर निस्तारण
गौतम बुद्ध नगर, ( नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं को हल करने के लिए हर महीने प्रत्येक तहसील में समाधान दिवस के आयोजन का कार्यक्रम तय किया हुआ है। गौतमबुद्धनगर जिले में अब यह सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गया है। अंदाजा लगा सकते हैं कि अफसर कितने गम्भीर हैं। पूरे जिले की तीनों तहसीलों 136 शिकायतें आईं। इनमे सबसे ज्यादा 105 शिकायतें दादरी तहसील में आई एमगर सिर्फ 7 का समाधान हो पाया है। यह तब है जब प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से लेने के निर्देश अफसरों को दिए हैं।
 उल्लेखनीय है कि जन सामान्य की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों तहसीलों—सदर, दादरी और जेवर—में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 136 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार, सदर तहसील में उप जिलाधिकारी चारुल यादव, दादरी तहसील में उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा और जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ। सदर तहसील में 04 शिकायतें दर्ज की गईं, दादरी तहसील में सर्वाधिक 105 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं, जेवर तहसील में 27 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 01 का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के लिए प्रभावी कदम उठाए। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *