गौतमबुद्धनगर: महापंचायत को लेकर भाकियू का जन जागरण अभियान, मेहंदीपुर में किसान गोष्ठी आयोजित

ग्रेटर नोएडा। लोकसत्य।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के आह्वान पर आगामी 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास, यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे प्रस्तावित महापंचायत को लेकर जन जागरण अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को ग्राम मेहंदीपुर में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हाजी जमील खान ने की और संचालन राजमल बाबा ने किया।
गोष्ठी में भाकियू जिला अध्यक्ष रोबिन नागर ने यमुना प्राधिकरण पर किसानों के साथ अन्याय का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से किसानों की आबादी का निस्तारण नहीं हुआ है, जिसके कारण ग्रामवासी डर के साये में जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का “पीला पंजा” कभी भी आकर पुरानी आबादी को तोड़ सकता है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। रोबिन नागर ने सभी ग्रामवासियों से 30 जुलाई को महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की, जिसका ग्रामीणों ने समर्थन किया।वहीं, भाकियू नेता पवन खटाना ने जेवर एयरपोर्ट के विस्थापन को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विस्थापन के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। प्रभावित गांवों के लोगों को न तो पर्याप्त जमीन दी जा रही है और न ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि विस्थापित परिवारों को उनके घर के बराबर जमीन और युवाओं को नौकरी दी जाए।
गोष्ठी में अजीत अधाना, राजे प्रधान, अनित कसाना, सुरेंद्र नागर, गुलाब चौधरी, हसरत प्रधान, गुलफाम नेताजी, मोती नेताजी, जमील खान, रईस, जीते गुर्जर, नाजिम खान, मोहम्मद देवदत्त भाटी, गुल्लू गुल हसन, वीरू नागर, पवन नागर, राशिद, दीन मोहम्मद, पवार, रहमान, दिलशाद, रहीम खान, ताहिर, मेहरबान, महेंद्र, यूनुस खान, सगीर, रहीस खान, रामनिवास, धर्मपाल प्रधान, ज्ञानचंद यादव, सुशील यादव सहित सैकड़ों किसान और मजदूर उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर महापंचायत को सफल बनाने का संकल्प लिया।
यह महापंचायत यमुना प्राधिकरण और जेवर एयरपोर्ट विस्थापन के मुद्दों पर किसानों की मांगों को जोरदार तरीके से उठाने का मंच बनेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *