ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

जेवर : दक्षिण कोरिया के निवेशकों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ लिया एयरपोर्ट का जायजा

-विदेशियों को भाया जेवर, योगी आदित्यनाथ जी के विकास मॉडल को सराहा, निवेशकों के लिए जेवर बेहतर जगह

-नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनेगा जेवर

जेवर, 10 मार्च।

दक्षिण कोरिया के निवेशकों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ जेवर में बना रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भ्रमण किया तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के विकास के मॉडल की सराहना भी की और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। निवेशकों को उत्तर प्रदेश पसंद आ रहा है।
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की अभूतपूर्व तरक्की से विदेशी भी प्रभावित हैं। आने वाले समय में प्रदेश के विकास में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विशेष योगदान होगा।
दक्षिण कोरिया के इस प्रतिनिधिमंडल में यंग क्वान किम, ह्योन ली, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे तथा उपजिलाधिकारी श्री विवेक भदौरिया, एसीपी जेवर श्री सार्थक सेंगर और कोतवाली प्रभारी जेवर श्री संजय सिंह भी मौजूद रहे।
इसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम पारसौल में आयोजित विभिन्न ग्रामों के किसानों की एक पंचायत में पहुंचे, जहां यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी श्री शैलेंद्र सिंह जी भी मौजूद थे। किसानों ने अपनी पुरानी बनी आबादियों को छोड़े जाने और मुआवजा संबंधी प्रकरणों में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से विस्तृत चर्चा की।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ है। आपके साथ कोई हक़तलफ़ी नहीं होगी। आज प्रदेश के विकास में किसानों का अहम योगदान है। जेवर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *