नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा : डिलीवरी बॉय ने तीन लाख के 11 मोबाइल किये चोरी, पुलिस ने किए बरामद, दो गिरफ्तार

नोएडा, 9 मार्च।

थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने कंपनी में पिकअप बॉय के रूप में कार्य करते हुए मोबाइल फोन गुम करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। इनकी निशानदेही से गुम किए गए 11 मोबाइल फोन (कीमत करीब 03 लाख रुपए) बरामद किये गए हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरणः

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 8.3.2025 को वादी (फील्ड ऑफिसर सिक्योरिटी सर्विस प्रा0 लि0) द्वारा थाना सेक्टर-63 नोएडा पर एक प्रार्थना पत्र पिकअप बॉय सुनित कुमार कुशवाह पुत्र जागेश्वर कुशवाह द्वारा दिनांक 18.01.2025 से 28.02.2025 तक की अवधि के दौरान डिलिवरी प्रा0 लि0 नोएडा सेक्टर-63 से कुछ मोबाइल बॉक्स लेकर जाने तथा बॉक्स में से 11 मोबाइल फोन निकालकर गुम कर देने के संबंध में दिया गया। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेक्टर-63, नोएडा पर मु0अ0सं0 110/2025 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस कार्यवाही का विवरणः

पुलिस के अनुसार 9.03.2025 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए नामित एवं प्रकाश में आए कुल 02 अभियुक्त 1-सुनित कुमार कुशवाह पुत्र जागेश्वर 2-गुलशन पुत्र राजेश कुमार कोहरी को जी-163 कंपनी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही से गुम किए गए 11 मोबाइल फोन (कीमत करीब 03 लाख रुपए रुपए) बरामद किए गए है।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम दोनों ने लालच में आकर दिनांक 18.01.2025 से 28.02.2025 तक की अवधि में डिलीवर किए जाने वाले मोबाइल फोनों में से को 11 मोबाइल फोन निकाल लिए थे और कंपनी में जमा नही किए थे।

अभियुक्तों का विवरणः

1-सुनित कुमार कुशवाह पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम खुरैन, थाना गिरवां जिला बांदा वर्तमान पता एस्क्वायर मॉल के पास, सरर्फाबाद, थाना सै0-113, नोएडा (उम्र 45 वर्ष)।
2-गुलशन पुत्र राजेश कुमार कोहरी निवासी पुरवगांव थाना अमेठी जनपद अमेठी वर्तमान पता छिजारसी कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, नोएडा (उम्र 25 वर्ष)।

बरामदगी का विवरणः

11 मोबाइल फोन (कीमत करीब 03 तीन लाख रुपए)

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 110/2025 धारा 316(2)/317(2) बीएनएस थाना सेक्टर-63, नोएडा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *