नोएडा: भारतीय मानक ब्यूरो ने सेंचुरी अपार्टमेंट में चलाया जागरूकता अभियान, नकली व घटिया सामान पहचाने

नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), नोएडा शाखा ने रविवार को सेक्टर 100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में उपभोक्ता जागरूकता के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर निवासियों को नकली और घटिया सामान से बचने के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में बीआईएस, नोएडा शाखा की प्रतिनिधि वर्षा छाबरिया ने बताया कि लोग अक्सर सस्ते सामान के चक्कर में बिना भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का प्रमाण चिह्न जांचे खरीदारी कर लेते हैं, जो न केवल आर्थिक नुकसान का कारण बनता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सामान खरीदते समय बीआईएस का प्रमाण चिह्न अवश्य जांचें।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान उपभोक्ताओं को सही सामान चुनने में मदद करते हैं। कार्यक्रम में नोएडा शाखा की टीम ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निवासियों को रोचक और प्रभावी ढंग से जागरूक किया। निवासी ए.डी. जोशी ने कहा, “हम अब तक बिना बीआईएस चिह्न देखे सामान खरीद लेते थे, लेकिन इस कार्यक्रम के बाद हम सावधानी बरतेंगे।” कार्यक्रम में शेषनाथ गौतम, राजेंद्र गोयल, कर्मजीत सिंह, रामकुमार चौहान, उम्मेद सिंह पवार, नवीन, सुमित, भारत भूषण, गोपाल शर्मा, प्रशांत शर्मा सहित कई अन्य निवासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *