– कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर संगठन सृजन के लिए सैक्टर 12 में आयोजित की समीक्षा बैठक
नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत नोएडा के सैक्टर 12 में नॉर्थ ब्लॉक के अध्यक्ष राहुल पांडेय के नेतृत्व में रविवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में प्रभारी नरेश भाटी ने नए नियुक्त पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। उन्होंने घोषणा की कि अब प्रत्येक मंडल का नाम किसी महापुरुष या शहीद के नाम पर रखा जाएगा, ताकि संगठन को सामाजिक, ऐतिहासिक और भावनात्मक मजबूती मिले।
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन को पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सक्रिय और मजबूत करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया।अल्पसंख्यक राष्ट्रीय सचिव लियाकत चौधरी ने जोर देकर कहा कि यह अभियान केवल संगठन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि वे राहुल गांधी के विजन को साकार करने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं।
बैठक का संचालन यतेंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर दयाशंकर पांडेय, एस.एस. सिसोदिया, सुल्तान बिधूड़ी, कैप्टन पी.एस. रावत, राजकुमार, सुमन राय, मधुसूदन, गोपाल रावत, दिनेश सिंह, वासुन, ललित, हरकेश, रविप्रकाश, गौरव, श्रीवर्धन, भगवती प्रसाद, ललित राव, जितेंद्र लोधी, सुरेंद्र रावत, सुशील कुमार, प्रशांत मिश्रा, वी.एन. गोस्वामी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।