नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 19, नोएडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन 14 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक होगा।
मंदिर के महासचिव और सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि 14 अगस्त को शाम 6 बजे से भजन संध्या शुरू होगी, जो देर रात तक चलेगी। 16 अगस्त को सुबह 5:30 बजे से देव दर्शन, झूला, पूजन, सहस्त्रनाम जाप, अभिषेक, और आराधना होगी। रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के साथ महा आरती, भोग, प्रसाद और आतिशबाजी का आयोजन होगा।इस बार जन्माष्टमी 15 और 16 अगस्त को मनाई जाएगी। मंदिर को तिरंगे के रंगों, फूलों और आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। भगवान श्री कृष्ण, राधा जी और लड्डू गोपाल की तिरंगे के रंगों वाली पोशाक विशेष आकर्षण होगी, जो दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ यहीं देखने को मिलेगी। मंदिर में भक्तों के लिए बैरोकेडिंग की व्यवस्था की गई है, और लड्डू गोपाल को झूले में विराजमान किया जाएगा।
आयोजन में मुख्य यजमान सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, कृषि अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, विपिन मल्हन, पीयूष द्विवेदी, राजेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, टी.एन. गोविल, अतुल मित्तल, सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा सहित अन्य सदस्य हिस्सा लेंगे और इसे सफल बनाएंगे।