नोएडा: अंतिम निवास में “शिव शंकर कृपा निवास” का शुभारंभ, महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक से शिवपूजा

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास परिसर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को “शिव शंकर कृपा निवास” का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस आध्यात्मिक केंद्र का उद्घाटन सोमवार दोपहर 12:06 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और रुद्राभिषेक के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों शिवभक्तों ने हिस्सा लिया। यह केंद्र अब प्रतिदिन सुबह-शाम महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ जनकल्याण के लिए कार्य करेगा।कोरोना महामारी, मौसम परिवर्तन और पर्यावरणीय असंतुलन के प्रभावों को देखते हुए इस केंद्र की स्थापना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करना है।
उद्घाटन समारोह में पंडित गौतम ऋषि के मार्गदर्शन में पं. हरीश मिश्रा, पं. सौरभ दुबे, पं. राकेश दुबे और पं. देवेंद्र त्रिपाठी ने रुद्राभिषेक संपन्न किया। इसके बाद सुधांशु महाराज के दिल्ली आश्रम से आए 11 विद्वान पंडितों ने महा रुद्राभिषेक और हवन किया।

नोएडा लोकमंच के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिव तत्व की अनुभूति और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में देवाधिदेव महादेव की उपस्थिति ने वातावरण को शिवमय बना दिया। आर्य समाज के डॉ. जयेंद्र आचार्य ने श्रद्धालुओं को आचरण, नीति और जीवनशैली पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। आयोजन के अंत में भोलेनाथ का विशेष प्रसाद वितरित किया गया।
नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि “शिव शंकर कृपा निवास” अब नियमित रूप से जनकल्याण के लिए महामृत्युंजय जाप आयोजित करेगा, ताकि नोएडा और आसपास के नागरिक रोगमुक्त, मानसिक रूप से सशक्त और आध्यात्मिक जीवन जी सकें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *